Bhopal: राजधानी भोपाल के बड़ा तालाब के ऊपर शनिवार को भारतीय वायुसेना ने अपने शौर्य और करतब का प्रदर्शन किया।
वायु सेना के इस अद्भुत शौर्य को सैल्यूट है… pic.twitter.com/616CW4eLVz
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) September 30, 2023
भारतीय वायुसेना के 91वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में यहां बड़ा तालाब के बोट क्लब क्षेत्र में आसमान में वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी। इस अवसर पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm Shivraj Singh Chauhan) के अलावा वायुसेना के अधिकारी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ऊर्जा व जोश से भरे आनंद और गौरव के क्षण…
भारतीय वायु सेना की 91वीं वर्षगांठ पर भोपाल में आयोजित 'एयर शो' को देखने भोपालवासी जोश और उत्साह के साथ पहुँचे एवं आनंद लिया।
वायु सेना के जांबाज जवानों का अभिनन्दन करता हूँ। @IAF_MCC pic.twitter.com/chpUhnDsIe
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) September 30, 2023
सुबह से ही बोट क्लब पर एयर शो को देखने के लिए लोगों की भीड़ पहुंच गई थी। सुबह साढ़े नौ बजे कार्यक्रम शुरू हुआ। एयर शो में तेजस, आकाश गंगा, चिनूक, रुद्र, बादल, शमशेर, त्रिशूल, सारंग, जगुआर, सूर्य किरण जैसे विमान और हेलीकाप्टरों ने हैरतअंगेज कारनामें दिखाये। इस आयोजन में देशभर के करीब 400 पायलटों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने सहभागिता की।
ये भी पढ़ें : –रायगढ़ बैंक डकैती सुलझाने वाले पुलिस कर्मियों को मिलेगा सम्मान एवं विशेष प्रोत्साहन : मुख्यमंत्री भूपेश