मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र सांस लेने में तकलीफ की समस्या के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। उनकी हालत गंभीर थी और आज उनका 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। धर्मेंद्र भारतीय सिनेमा के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक थे, उन्होंने इस इंडस्ट्री को 300 से ज्यादा फिल्में दी हैं और उम्र के इस पड़ाव तक धर्मेंद्र एक्टिंग में सक्रिय रहे।धर्मेंद्र ने अपने करियर की शुरुआत 1960 में की थी, इस साल उनकी डेब्यू फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने आई मिलन की बेला, फूल और पत्थर आए दिन बहार के जैसी फिल्मों में काम किया। फूल और पत्थर से उन्हें लोकप्रियता मिली।
1960-1980 के बीच उन्होंने आंखें, शिखर, आया सावन झूम के, जीवन मृ्त्यु, सीता और गीता, यादों की बारात, शोले, दोस्त, गुलामी, धरम वीर, गुलामी, हुकुमत, चरस, एलान ए जंग जैसी बेहतरीन फिल्में भारतीय सिनेमा को दी।



