Dehradun। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने मुख्यमंत्री घोषणा के क्रम में विभिन्न कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
विधानसभा क्षेत्र चम्पावत के अंतर्गत ब्यानधुरा बाबा मंदिर तक पेयजल आपूर्ति एवं सड़क निर्माण कार्य के लिए 3.58 करोड़ के सापेक्ष प्रथम किश्त के रूप में 01 करोड़ की धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने विधानसभा चम्पावत के अन्तर्गत पंचमुखी गौशाला धाम बनाने के लिए 01 करोड़, घटोत्कच मंदिर परिसर में चाहरदीवारी व दो कक्षों के निर्माण कार्य एवं मंदिर के सौन्दर्यीकरण के लिए 01 करोड़ और टनकपुर में मीडिया सेंटर व गेस्ट हाउस के लिए भूमि एवं भवन उपलब्ध कराने के लिये प्रथम चरण के कार्य के लिए 11 लाख 86 हजार धनराशि की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने विधानसभा क्षेत्र खटीमा के अन्तर्गत वार्ड खटीमा शहीद स्थल पर तिरंगा निर्माण कार्य के लिए 47 लाख 82 हजार की वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान की है।