पूर्वी चंपारण।जिले में तेज आंधी के बीच भीषण अगलगी की घटना में करीब 35 से ज्यादा घर जलकर राख हो गये।
घटना कल्याणपुर प्रखंड के सिसवा सोभ गांव में हुई है।जहां बीती देर रात अचानक आयी तेज आंधी के बीच लगी भीषण आग ने भारी तबाही मचायी है।अगलगी घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।वही आग बुझाने के दौरान दो ग्रामीण झुलस गए, जिनका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है।
स्थानीय लोगो ने बताया कि अचानक आयी तेज आंधी में एक बांसवारी के पीछे से हवा के साथ आग का गोला उड़ कर आया और झोपड़ीनुमा घर के ऊपर गिर गया। जो देखते ही देखते भयंकर आग में तब्दील हो गई।अगलगी के बीच तेज आंधी से बेकाबू आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कल्याणपुर अंचलाधिकारी विजय कुमार राय और स्थानीय थाना सहित जनप्रतिनिधियो ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। तेज आंधी के कारण आग ज्यादा फैल गई थी।फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है,जिसका रिपोर्ट आने के बाद राहत का कार्य शुरू किया जायेगा।