Jagdalpur: शारदीय नवरात्रि 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है, देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित कराने राशि जमा करने का क्रम भी शुरू हो गया है। इसी के तहत मां दंतेश्वरी मंदिर में पहली रसीद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश (cm Bhupesh Baghel) के नाम से काटी गई।
ये भी पढ़ें : –महाराज ने नैनीताल जनपद को दिया 14 करोड़ 77 लाख की विकास योजनाओं का तोहफा
उल्लेखनीय है कि शहर में नवरात्रि के साथ बस्तर दशहरा की जबरदस्त घूम रहती है। हजारों भक्त मां दंतेश्वरी के दरबार में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित करवाते हैं। शारदीय नवरात्र में घी और तैल ज्योति कलश प्रज्वलित कराने रसीद कटवाने का कार्य शुरू हो गया है। घी ज्योत हेतु एक नंबर की रसीद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश के नाम से काटी गई। बाकायदा सहयोग राशि 1651 रुपये जमा कराई गई। बताया गया कि दो नम्बर की रसीद तहसीलदार जगदलपुर तथा तीन नम्बर की रसीद टेंपल स्टेट कमेटी के सदस्य राजीव नारंग के नाम से काटी गई है।
दंतेश्वरी मंदिर के पुजारी कृष्ण कुमार पाढ़ी ने बताया कि इच्छुक भक्त सुबह 09 बजे से शाम 07 बजे के मध्य मंदिर परिसर में स्थापित काउंटर में ज्योति कलश स्थापना हेतु रसीद कटवा सकते हैं। इसके साथ ही इस वर्ष भी ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था की गयी है।