नई दिल्ली: देशभर में कड़ाके की ठंड (bitter cold) के साथ कोहरे के कारण लोगों कि हालत खराब हो गयी है। घने कोहरे ने रेल, हवाई व सड़क परिवहन की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। वहीं राजधानी में फॉग के कारण कई उड़ाने देरी होने की सूचना सामने आयी है। दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन (Delhi Airport Administration) के अनुसार राजधानी में विजिबिलिटी कम होने के कारण नेशनल और इंटरनेशनल लगभग 170 उड़ानें प्रभावित हुई हैं। वहीं कुल 53 उड़ानों को कैंसिल कर दिया गया है। जहां ट्रेनों का भी यही हाल है।
दिल्ली हवाईअड्डा एफआईडीएस (Delhi Airport FIDS) के अनुसार, कोहरे के कारण 170 नेशनल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स (International flights) में देरी की सूचना मिली है। कम विजिबिलिटी के चलते 21घरेलू आगमन, 16घरेलू प्रस्थान, 13अंतर्राष्ट्रीय प्रस्थान और 3अंतर्राष्ट्रीय आगमन सहित कुल 53 उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। कोहरे के कारण अधिकांश ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं। रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत और हावड़ा-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सहित लगभग 20 ट्रेनें लेट चल रही है। जिसकी वजह से यात्री नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर फंस गये। बताया जा रहा है कि,ज्यादातर ट्रेनें 6 घंटे से ज्यादा लेट है।