पटना। अपराधियों ने गुरुवार को सिवान में चार लोगों को गोली मार दिया, जिससे दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद अपराधी हथियार लहराते फरार हो गए. मृतक की पहचान रुकुन्दीपुर निवासी अरमान अंसारी और जीबी नगर थाना क्षेत्र के मिश्रौली सुदामा यादव के रूप में हुई है.
रधुनाथपुर थाना क्षेत्र के निखती कला निवासी अशोक पटेल तथा महाराजगंज थाना क्षेत्र के बंगरा निवासी रामेश्वर प्रसाद के पुत्र मनीष कुमार जख्मी हैं. जख्मी को पटना रेफर कर दिया गया है. उनकी स्थिति गंभीर है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और आसपास लगे सीसी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है. फिलहाल घटना के कारण का पता नहीं चला है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधी मिश्रौली निवासी सुदामा यादव की हत्या करने के उदेश्य से आये थे. सुदामा को उन लोगों ने सिर में गोली मारने के बाद जा रहे थे, लेकिन उनको पकड़ने के लिए जब लोग दौड़े तो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी. फायरिंग में सुदामा के साथ अरमान अंसारी, अशोक पटेल और मनीष कुमार को गोली लग गई। अरमान अंसारी और सुदामा यादव की मौत हो गई। महाराजगंज थाने की पुलिस का कहना है कि अपराधियों को पकड़ने के लिए आसपास के इलाके में छापेमारी की जा रही है. उनकी पहचान के लिए आस पास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है.








