Balia। यूट्यूब पर एटीएम (ATM) हैक करना सीख कर शहर में यूनियन बैंक (Union Bank) के एक एटीएम (ATM) को हैक करने के अपने पहले ही प्रयास में तीन युवक धर लिए गए। पुलिस की सर्विलांस व स्वाट टीम ने मंगलवार को तीनों को काजीपुरा रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी (Additional Superintendent of Police DP Tiwari) ने बताया कि 30 जून को यूनियन बैंक के एक एटीएम को नकाब पहने युवक ने पहले हैक करने का प्रयास किया। इसमें जब वह विफल हुआ तो हथौड़ी से एटीएम को तोड़ने लगा। हालांकि उसमें भी युवक असफल रहा। यूनियन बैंक के अधिकारी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी। एसपी एस आनंद ने सर्विलांस एवं स्वाट टीम को लगाया था। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक युवक नाबालिग है।
पूछताछ में तीनों ने बताया कि यू-ट्यूब (YouTube) पर ऑनलाइन वीडियो देखकर एटीएम को हैक कर चोरी करना सीख रहे थे। उन्होंने अपने नाम सपहा जनाड़ी निवासी मनीष कुमार पाण्डेय,बड़ी मठिया और कदम चौराहा निवासी अमित वर्मा बताया। अभियुक्तों के पास से चार मोबाइल, हथौड़ी व एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।