Begusarai: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (Indian Oil Corporation) के बरौनी रिफाइनरी द्वारा कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के तहत रिफाइनरी टाउनशिप मुख्य द्वार के समीप फोरलेन किनारे नवनिर्मित अमृत वाटिका (हरित पट्टी) का लोकार्पण शनिवार को केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख आर.के. झा सहित अन्य की उपस्थित में किया।
इस अवसर पर गिरिराज सिंह ने कहा कि बरौनी रिफाइनरी के सकारात्मक सोच के कारण यह कार्य संभव हो पाया है। बेगूसराय वासी इस सामुदायिक अमृत वाटिका का उपयोग विभिन्न गतिविधियों के लिए करेंगे। उन्होंने हरित पट्टी एवं पर्यावरण संरक्षण के इस पहल के लिए बरौनी रिफाइनरी के प्रति आभार व्यक्त किया तथा सीएसआर एवं सीईआर पहल के तहत रिफाइनरी के निरंतर प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ें : –साइनसिने फिल्म अवार्ड से सम्मानित होंगे मैथिल लेखक गीतकार किसलय कृष्ण
गिरिराज सिंह ने कहा कि यह जगह कूड़ा-करकट और अतिक्रमण से ग्रस्त था। ईडी से बात करने के बाद उन्होंने करीब चार करोड़ की लागत से इस पार्क को बनवाया। कपस्या गेट के दोनों तरफ डेढ़ किलोमीटर से अधिक दूरी का यह पार्क बेगूसराय के लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा। एनएच-31 के किनारे आईओसीएल के सहयोग से ग्रीन बेल्ट परियोजना का पहला चरण पूरा हो गया है। दूसरे चरण में हरहर महादेव चौक की ओर ग्रीन बेल्ट का विस्तार किया जाएगा।
कार्यपालक निदेशक एवं बरौनी रिफाइनरी प्रमुख आर.के. झा ने कहा कि यह ग्रीन कॉरिडोर गिरिराज सिंह की कल्पना से प्रेरित होकर कॉर्पोरेट पर्यावरण दायित्व के तहत विकसित किया गया है। इसे ”अमृत वाटिका” के नाम से जाना जाएगा। हम पर्यावरण संरक्षण के लिए सदैव तत्पर हैं और आगे भी इस दिशा मे काम करेंगे। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के मार्गदर्शन एवं जिला प्रशासन के सहयोग से इस कार्य के क्रियान्वयन में सफलता मिली।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (तकनीकी) सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) जी.आर.के. मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ. प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) एस.जी. वेंकटेश, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) सुधांशु कुमार, सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर, बीटीएमयू के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार एवं कार्यकारी अध्यक्ष रजनीश रंजन सहित अन्य उपस्थित थे।