रोहित शेट्ठी की कॉमेडी फिल्म ‘गोलमाल 3 ‘ ने आज नौ साल पूरे कर लिए है।यह फिल्म आज ही के दिन 5 नवम्बर 2010 को रिलीज हुई थी। फिल्म में अजय देवगन करीना कपूर, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, कुनाल खेमू और तुषार कपूर मुख्य भूमिका में थे। फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने फिल्म के एक सीन का फनी वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।अजय ने लिखा-‘ अब तो लोग सच में मुझे उंगली दिखाने से डरते हैं#गोलमाल 3 के नौ साल पूरे!
फिल्म का यह वीडियो तुषार कपूर ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।फिल्म में अजय देवगन गोपाल,अरशद वारसी माधव,तुषार कपूर लकी,श्रेयस तलपड़े लक्ष्मण की भूमिका में थे।यह एक कॉमेडी फिल्म थी,जो दर्शकों को काफी पसंद आई। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्ठी ने किया था,जबकि फिल्म को ढिल्लिन मेहता ने प्रोड्यूस किया था।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now