बिहार। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आवेदन का शानदार मौका है. बिहार स्वास्थ्य विभाग ने कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है.
इसके तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के 2100 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ऑफिशियल वेबसाइट Statehealthsocietybihar.Org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 16 जुलाई 2021 से शुरू हो चुकी है.
योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बीएससी नर्सिंग या GNM की डिग्री होनी चाहिए.
पदों की संख्या
बिहार स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के कुल 2100 पदों पर भर्ती की जाएगी. देखें पदों का विवरण…
आयु सीमा
बिहार में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु उम्र 21 साल जबकि अधिकतम उम्र 42 साल निर्धारित है. वहीं, आरक्षित उम्मीदवारों को नियनमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क
UR/EWS/BC/MBC वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा जबकि SC/ST और महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये शुल्क निर्धारित है.
वेतन की जानकारी
चयनित उम्मीदवारों को 25 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करके आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
कैसे करें आवेदन
इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट Statehealthsocietybihar.Org पर जाने के बाद Careers पर क्लिक करना होगा. फिर CHO Recruitment से संबंधित लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा. बता दें कि आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2021 है.