हजारीबाग। झारखंड सरकार से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने सोमवार को पूरे हज़ारीबाग की लाखों जनता की ओर से मांग किया कि ई-पास व्यवस्था को सरकार अविलम्ब निरस्त कर वैकल्पिक व्यवस्था स्थापित करे। उन्होंने बताया की ईपास व्यवस्था ई- पास व्यवस्था लगातार लोगों के लिए सिरदर्द बन रही है। गांव में प्रवास करने वाले लोग जिनके पास स्मार्टफोन या कंप्यूटर की सुविधा नहीं है वह परेशान है कि उन्हें पुलिसिया शोषण का शिकार ना होना पड़े। विधायक श्री जायसवाल ने काकी यह बेहद लचर व्यवस्था है। शुरुआती दिन रविवार को ही मैंने खुद सुबह से ही वेबसाइट नहीं खुलने की दर्जनों शिकायत सुनने के बाद प्रयास किया तो साइट नहीं खुला। मैंने खुद इसकी स्क्रीनशॉट भी ली। उन्होंने बताया कि हजारीबाग जिले से मुझे लगातार इससे संबंधित शिकायतें मिल रही है और व्यवस्था की बदहाली पर हम जनप्रतिनिधि क्या जवाब दें अपनी जनता को? राज्य की आवाम की परेशानी को देखते हुए अविलंब राज्य सरकार वैकल्पिक व्यवस्था स्थापित करें और तत्काल अधिसूचना जारी करें।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now