Sirsa: प्रदेश सरकार ने आम जनमानस के उत्थान व घर बैठै सरकारी योजनाओं का लाभ योग्य व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए सभी योजनाओं को ऑनलाइन कर दिया है। अब सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ लोगों को घर बैठे पारदर्शी व सहज रूप से मिल रहा है।हरियाणा के बिजली एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह (Ranjit singh) रानियां हलके के विभिन्न गांवों को दौरा कर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने गांव जोधपुरिया में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि वह हलके के लोगों की सेवा को हमेशा तत्पर रहे हैं। वह हमेशा दुख-सुख में लोगों के बीच रहे हैं और चौधरी देवीलाल की नीतियों व विचारधारा के अनुरूप लोगों की सेवा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि रानियां हलके में विकास कार्य करवाना व लोगों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। अनेकों विकास परियोजनाएं हलके में क्रियान्वित की जा रही हैं। क्षेत्र के लोगों के लिए मेरे दरवाजे 24 घंटे खुले हैं।
ये भी पढ़ें : –
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सिरसा में बाढ जैसी स्थिति बनने पर वह स्वयं लोगों के बीच पहुंचे तथा उन्हें हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास किया गया। अब सरकार ने बाढ के कारण जो फसलें खराब हुई हैं, उसका ब्यौरा दर्ज करने के लिए क्षतिपूर्ति पोर्टल ओपन कर दिया गया है। किसान इस पोर्टल पर अपने नुकसान का ब्यौरा अवश्य दर्ज करवाएं ताकि उन्हें मुआवजा राशि मिल सके तथा उनके नुकसान की भरपाई हो सके। किसानों को मुआवजा देने के मामले में प्रदेश सरकार नंबर एक पर है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिजली के क्षेत्र में अच्छा कार्य किया है। मेरा गांव जगमग गांव योजना के तहत गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि रानियां हलका में घग्घर नदी का पानी विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाने का कार्य किया गया है, जिससे इस क्षेत्र के काफी किसानों को फायदा हुआ है।