कोडरमा। अपने ही दोस्त से लेना था बदला और इसके कारण उसकी मां की हत्या कर दी। झुमरीतिलैया में विगत 29 जनवरी को महिला की हुई हत्या का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। मंगलवार को तिलैया थाना में प्रेस वार्ता कर एसपी डॉ. वकारीब एहतेशाम ने पूरे मामले की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि इस मामले में तिलैया थाना में मामला दर्ज किया गया था। प्रभु प्रसाद वर्मा, पानी टंकी रोड निवासी के फर्दबयान के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध घर में घुसकर तेज धारदार वस्तु से उनकी पत्नी मीरा देवी (45) की हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था। उक्त कांड के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। इस टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्यों एवं अन्य उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त शशि कुमार ( 23) से पूछताछ के लिए मालसलामी थाना क्षेत्र, पटना (बिहार) से सोमवार की रात लगभग दस बजे तिलैया थाना लाया गया। पूछताछ के क्रम में उसने अपना दोष स्वीकार किया तथा उसके निशानदेही के आधार पर मंगलवार सुबह घटना में प्रयुक्त नुकीला लोहे का रड एवं मोबाईल को जब्त किया गया है। इसके आधार पर अप्राथमिकी अभियुक्त शशि कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी ने बताया कि अभियुक्त की दोस्ती मृतका के बेटे के साथ थी। अभियुक्त का प्रेम प्रसंग कोडरमा से बाहर की एक लड़की के साथ था। कुछ दिनों पूर्व उस लड़की से उसका संबंध टूट गया था और मृतका के बेटे के साथ उसकी बातचीत होने लगी थी। अभियुक्त शशि कुमार इसी का बदला लेने के लिए उसके घर गया था और उसकी मां की हत्या कर दी।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now