दरभंगा। दरभंगा शहर में शनिवार को हसन चौक इलाके में हुए भीषण सिलेंडर विस्फोट से शहर में मातम का माहौल है। इस दर्दनाक हादसे में कई लोग घायल हुए, जबकि कई परिवारों की संपत्ति जलकर राख हो गई। हादसे के बाद पूरा क्षेत्र दहशत और शोक में डूबा हुआ है।
यह भी पढ़े : जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता को लेकर जनसंपर्क कर चलाया अभियान
घटना की जानकारी मिलते ही जन सुराज पार्टी के विधायक प्रत्याशी राकेश कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनका दुख-दर्द साझा किया। उन्होंने प्रशासन से घायलों को शीघ्र मुआवजा देने और राहत कार्य में तेजी लाने की मांग की।
हालांकि, इस दुखद घटना के बीच राजनीतिक विवाद भी उभर आया है। राकेश मिश्र ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल के विधायक के कुछ “असामाजिक समर्थकों” ने उनके साथ दुर्व्यवहार की कोशिश की।
मिश्र के इस बयान के बाद स्थानीय राजनीति में तनाव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। जहां एक ओर प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप ने माहौल को और संवेदनशील बना दिया है।
पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को अस्थायी राहत उपलब्ध कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।



