East Champaran: जिला स्थित मोतिहारी सेन्ट्रल जेल समेत राज्य के 15 जेलों में हार्मोनियस कॉल ब्लॉकिंग सिस्टम (एचसीबीएस) के टावर लगाने का अहम फैसला लिया गया है। राज्य के जेलों से लगातार मोबाइल फोन की बरामदगी और जेल से इसके उपयोग किये जाने के बाद यह निर्णय लिया गया है।
एचसीबीएस टावर केंद्रीय कारागार मोतिहारी, केंद्रीय कारागार बक्सर, केंद्रीय कारागार बेउर, पटना, शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारागार मुजफ्फरपुर, केंद्रीय कारागार पूर्णिया), शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारागार भागलपुर, विशेष केंद्रीय कारागार भागलपुर, केंद्रीय कारागार गया, जिला कारागार छपरा, जिला कारागार दरभंगा, जिला कारागार सहरसा, जिला कारागार मुंगेर, जिला कारागार फुलवारी शरीफ, उप-जेल दानापुर और उप-जेल पटना सिटी में लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : –अम्बाला को जल्द मिलेगी उड़ान, सिविल एन्कलेव की भूमि के लिए 133 करोड़ ट्रांसफर
बिहार सरकार के गृह विभाग (कारागार) के अनुसार राज्य की जेलों में सुरक्षा प्रणालियों को बढ़ाने व जेल परिसरों में प्रतिबंधित संचार उपकरण पर रोक लगाने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है। बताया गया है कि राज्य की 15 जेलों में एचसीबीएस टावर लगाने के प्रस्ताव की मंजूरी भी मिल गई है, जिसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जल्द ही बिहार के 15 जेल एचसीबीएस टावर से लैस हो जायेगे। इससे जेल परिसर से अनधिकृत फोन कॉल करने के प्रयास को आसानी से पकड़ा जा सकेगा।