खूँटी। जिले के डुगडुगीया हुटार स्थित सहयोग विलेज को जिला बाल संरक्षण विभाग की तरफ से फिट फैसिलिटी का दर्जा दिया गया है। यहाँ अनाथ बच्चों की देखरेख की जाती है|
इस दौरान जिला प्रशासन ने अनाथ बच्चों के देखभाल के लिए भी एक योजना बनाई है ताकि उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ ना हो। यह जिले में एक नयी पहल है। जिसमें कोरोना महामारी के कालग्रस्त कोविड-19 के संक्रमण से जिन बच्चों के माता-पिता या दोनों में से किसी एक की भी मृत्यु हो चुकी है, या ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता कोविड-19 के संक्रमण से ग्रसित हैं और होम आइसोलेशन अथवा हॉस्पिटल में इलाजरत हैं और बच्चों का देखभाल करने वाला कोई नहीं है, तो वैसे बच्चों के लिए जिला बाल संरक्षण विभाग ने इनकी देखभाल के लिए कदम उठाया है।
इसके लिए विभाग के द्वारा हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है। जानकारी देते हुए जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अल्ताफ खान ने बताया कि कोई भी इसकी सूचना लिखित/दूरभाष/व्हाट्सएप के माध्यम से जिला में जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्डलाइन एवं बाल कल्याण समिति खूँटी को दे सकते हैं या टोल फ्री नंबर 1098, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, व्हाट्सएप नंबर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी 9801117854, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति 6206606886 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए बाल कल्याण समिति खूँटी के आदेशानुसार सहयोग विलेज, डुगडुगिया हूटार को फिट फैसिलिटी घोषित किया गया है।