Sarhasa: कहा जाता है कि मन में अगर कुछ कर गुजरने की इच्छा शक्ति हो तो मंजिल कितना भी दूर हो उसे पाना आसान हो जाता है।इसी पंक्ति को सिद्ध कर दिखाया है जिले के सिमरी बख्तियारपुर निवासी हिमांशु राज ने।

दरअसल गत माह बिहार सरकार द्वारा आयोजित टूरिज्म फोटोग्राफी प्रतियोगिता परीक्षा में उन्होंने सफलता प्राप्त कर जिले सहित सिमरी बख्तियारपुर का नाम रोशन किया है। हिमांशु राज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 28 निवासी अजय कुमार पत्रकार के पुत्र है।जो वर्तमान में बीएचयू में पढ़ाई कर रहा है।
ये भी पढ़ें : –
पंजाब कैबिनेट ने माडल फेयर प्राइस शॉपस के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी
उन्होंने बताया कि 4 अगस्त को उसे पटना में बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस सफलता पर परिजन और आसपास के लोगों में हर्ष व्याप्त है।उसके इस सफलता पर नप अध्यक्ष प्रतिनिधि हस्सान आलम,उपाध्यक्ष प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की,भाजपा नेता रितेश रंजन,राजद नेता अभय भगत,सन्नी कुमार सहित अन्य ने बधाई दी है।


