नई दिल्ली। एक बस हादसे की भयावह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में एक उफनती नदी में बस डूबी हुई दिखाई दे रही है और किनारे पर कुछ लोग बदहवास से खड़े हैं.
ऐसी चर्चा है कि ये 90 के दशक में हुई एक बस दुर्घटना की फोटो है. इस दुर्घटना से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली कहानी भी सुनाई जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये घटना ताशिर मोहम्मद नामक एक शख्स के बेटे की शादी में घटी थी. बारात मुरैना से आगरा जा रही थी. कुछ बारातियों ने जबरन ब्राम्हण ड्राइवर को मांस खिलाया जिसके बाद उसने गुस्से में आकर बस चंबल नदी में कुदा दी. इस दुर्घटना में ड्राइवर समेत 90 यात्रियों की मौत हो गई.

जांच में पाया गया कि ब्राह्मण बस ड्राइवर के नदी में बस कुदाने की पूरी कहानी मनगढ़ंत है. असलियत में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. वायरल तस्वीर में जिस बस दुर्घटना का नजारा दिख रहा है, वो भारत में नहीं बल्कि नेपाल में हुई थी.
बिहार की एक स्थानीय वेबसाइट ‘डेली बिहार’ ने इस हैरान कर देने वाली कथित बस दुर्घटना को लेकर खबर छापी, हालांकि उसे बाद में हटा दिया गया.
पड़ताल से ये बात साफ हो जाती है कि नेपाल में हुए एक हादसे की तस्वीर को सांप्रदायिक रंग देकर और भारत से जोड़कर पेश किया जा रहा है.
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now