Palampur: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार ने शनिवार को कहा कि मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू (cm Sukhwinder Singh Sukhu) ने हिमाचल ही नहीं पूरे देश के सामने एक ऐतिहासिक उदाहरण प्रदेश किया है। देश के इतिहास में यह पहला मौका है कि किसी मुख्यमंत्री ने प्रदेश की आपदा से आहत होकर अपनी कमाई से 51 लाख रुपये राहतकोष में दिए हों। मैं इसके लिए सुक्खू व उनकी पत्नी को बधाई देता हूं, उनका धन्यवाद करता हूं।
ये भी पढ़ें : –क्षेत्रीय मुख्यालय बीएसएफ में प्रतियोगिता आयोजित कर मनाया हिंदी पखवाड़ा
शान्ता कुमार ने शनिवार को एक बयान में एक बार फिर हिमाचल के लोगों से कहा कि वे अपने आप से पूछें कि क्या उन्होंने राहत कोष में कुछ दिया या नहीं, यदि नहीं दिया हो तो अब कुछ न सोचें और अपनी कमाई से कुछ न कुछ अतिशीघ्र राहत कोष में अवश्य दें। उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश के 75 लाख लोगों में से यदि 60 लाख लोग औसत 100 रुपये भी राहत कोष में दे दें तो प्रदेश की राहत कोश में 60 करोड़ रुपये इक्कठे होते हैं। मुख्यमंत्री के इस साहसिक कार्य के बाद हिमाचल में एक भी व्यक्ति ऐसा नहीं होना चाहिए जिसने राहत कोष में कुछ न दिया हो।