जौनपुर ( Jaunpur ) । जिले में छठवें चरण के चुनाव को लेकर दो लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी रैलियों की रफ्तार तेज हो गई है। प्रमुख पार्टियों की ओर से अपने बड़े नेताओं के आगमन एवं जनसभाओं को लेकर तैयारियां जोरों पर है।
भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह ने बताया कि 19 मई को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( Chief Minister Yogi Adityanath ) शाहगंज में जौनपुर से लोकसभा उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। मछलीशहर भाजपा मिडिया प्रभारी संतोष मिश्र ने बताया कि गृहमंत्री अमित शाह ( Amit Shah )19 मई, रविवार को 11 बजे मछलीशहर सुरक्षित सीट से प्रत्याशी बी.पी. सरोज के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे।
सपा के मिडिया प्रभारी राहुल त्रिपाठी ने बताया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम 23 मई को मल्हनी व मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र में लोकसभा जौनपुर से सपा प्रत्यासी बाबू सिंह कुशवाहा व मछलीशहर लोकसभा से प्रिया सरोज के समर्थन में जनसभा करेंगे।
बसपा जिलाध्यक्ष संग्राम भारती ने बताया कि 21 मई को बसपा सुप्रीमो मायावती मल्हनी विधानसभा के सवंसा में 11 बजे संसदीय सीट जौनपुर से बसपा प्रत्याशी श्याम सिंह यादव व मछलीशहर लोकसभा प्रत्याशी कृपाशंकर सरोज के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगी। उल्लेखनीय है कि 25 मई को जिले की दो सीट लोकसभा जौनपुर और मछलीशहर लोकसभा के लिए मतदान होना है।