भारत, यूरोप,अमेरिका और दुनिया के अन्य देशों में संक्रमण तेज हो रहा है|वैज्ञानिकों की माने तो फ़्रांस में तीसरा और महाराष्ट्र में कोरोना का दूसरा चरण चल रहा| वही दुनियाभर में वैक्सीनेशन अभियान तेज हो रहे है लेकिन अभी भी सबसे बड़ा सवाल यह रह गया है की बच्चों के लिए कोरोना की वैक्सीन कब तक आएगी?
आपको बता दे की इसी हफ्ते मॉर्डना ने अमेरिका में बच्चों पर KidCOVE अभियान नाम से कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया है| यह अभियान अमेरिका के नेशनल एलर्जी और इंफेक्सियस डिजीज इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर किया जा रहा|
इस अभियान के तहत अमेरिका और कनाडा में 6 महीने से 11 साल तक के 6750 बच्चों को ट्रायल के लिए रजिस्टर्ड किया गया है| मॉडर्ना की वैक्सीन mRNA-1273 के ट्रायल में यह पता किया जा रहा की यह वैक्सीन बच्चों में सुरक्षित है या नहीं और कोरोना के संक्रमण में आने से क्या यह बच्चों में क्षमता विकसित कर पाता है?
कैसे होगा बच्चों पर ट्रायल
आपको बता दे की यह ट्रायल 2 हिस्सों में होगा जिसमे पहले फेज में बच्चों पर अलग-अलग डोज का इस्तेमाल किया जाएगा जिसमे 6 महीने से 1 साल के बच्चों को 28 दिन के लिए पर 25, 50 और 100 माइक्रोग्राम लेवल की डोज दी जाएगी वही 2 से 11 साल के बच्चों को 50 और 100 माइक्रोग्राम लेवल की दो डोज 28-28 दिन के अंतराल पर दी जाएगी| हालांकि बच्चों को दी गई वैक्सीन की दो डोज के बाद 12 महीने तक उनके स्वास्थ्य की लगातार निगरानी की जाएगी|
कब तक बच्चों की कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद?
जानकारी के अनुसार इस साल गर्मियों के सीजन खत्म होते-होते यानी जून-जुलाई या सितंबर तक बच्चों के लिए कोरोना का टीका तैयार हो जाने की उम्मीद है|.
भारत में क्या है प्रगति?
भारत में भी सीरम इंस्टीट्यूट अक्टूबर तक बच्चों के लिए टीका लाने की तैयारी में है| यह वैक्सीन बच्चों को उनके जन्म के एक महीने के भीतर दवा के तौर पर लगाई जाएगी| भारत बायोटेक ने तीसरे फेज का ट्रायल पूरा कर लिया है और अब कंपनी 5 साल से 18 साल के बच्चों पर वैक्सीन के ट्रायल करेगी|
नैसेल वैक्सीन से भी उम्मीद
भारत में भारत बायोटेक ने नैसेल वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया है| नाक के रास्ते दिए जाने के कारण नैसेल वैक्सीन को बच्चों के लिए भी सेफ बताया जा रहा है|
कौन कौन सी कंपनियां कर रही ट्रायल
मॉडर्ना के अलावा Pfizer/BioNTech, Johnson & Johnson, सीरम इंस्टीट्यूट इन कंपनियों ने ट्रायल शुरू कर दिया है|