पढ़ने के लिए विद्यालय निकली तीन छात्रा गायब,
HRTEE GIRL STUDENTS WHO WENT TO SCHOOL TO STUDY ARE MISSING
पढ़ने के लिए विद्यालय निकली तीन छात्रा गायब, 24 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग
BEGUSRAY बेगूसराय जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पढ़ने के लिए घर से निकालने के बाद लापता हुई तीन छात्राओं का 24 घंटे के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है। जिससे परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है।
काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर परिजनों ने इसकी सूचना रिफाइनरी सहायक थाना को दिया है। पुलिस इस संबंध में लिखित आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की बात कर रही है। इधर बेचैन परिजन अपने रिश्तेदार सहित अन्य जगहों पर लगातार खोजबीन कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि रिफाइनरी सहायक थाना क्षेत्र के चकबल्ली निवासी मोहम्मद सुल्तान के परिवार की तीन बच्ची शुक्रवार को करीब 11:30 बजे घर से पढ़ने के लिए जाने की बात निकली थी। जिसमें से दो बच्ची क्रांति पार्वती उच्च विद्यालय महना एवं एक बच्ची महिला महाविद्यालय बीहट की छात्रा है।
परिजनों का कहना है कि क्रांति पार्वती उच्च विद्यालय महना में नवम वर्ग पढ़ने वाली दो बच्ची एवं महिला कॉलेज बीहट में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक बच्ची अपने विद्यालय एवं महाविद्यालय जाने की बात कहकर घर से निकली थी। शाम में छुट्टी समय जब वापस नहीं लौटी तो खोजबीन किया गया।
जिसमें पता चला कि तीनों अपने विद्यालय और महाविद्यालय में पढ़ने के लिए पहुंची ही नहीं। इसके बाद हम सब बेचैन हो गए, लगातार खोजबीन करना शुरू किया। जिसके बाद देर शाम में मामले की सूचना थाना को दी। रातभर खोजबीन करते रहे हैं। शनिवार की सुबह नौ बजे तक खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका।
परिजनों का कहना है कि हम सब अपने बच्चियों के साथ किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं। इस संबंध में रिफाइनरी सहायक थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने शनिवार को बताया कि मामले की सूचना मिली है। लेकिन आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने के बाद उसी के आधार पर छानबीन की जाएगी।