नई दिल्ली: सेवानिवृत्त वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमित खरे को उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का सचिव नियुक्त किया गया है। मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति ने इस संबंध में मंजूरी प्रदान की है।
यह भी पढ़े : आर्य भवन पहुंचे CM मोहन यादव, पूर्व राज्यपाल से की मुलाक़ात
कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के शनिवार को जारी आदेश के अनुसार 1985 बैच के झारखंड कैडर के अधिकारी खरे की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर सचिव के पद और वेतनमान पर की गई है। वे पदभार ग्रहण करने की तिथि से अगले तीन वर्ष तक इस जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। खरे 12 अक्टूबर, 2021 से प्रधानमंत्री के सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं और प्रधानमंत्री कार्यालय में सामाजिक क्षेत्र से संबंधित विषयों को देख रहे थे। अपने लंबे प्रशासनिक कार्यकाल में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों में कई महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दी हैं।
वे केंद्र सरकार में छह वर्ष तक उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव रहे, जहां उन्होंने यूनेस्को, शिक्षा नीति, पुस्तक संवर्धन और कॉपीराइट से जुड़े दायित्व संभाले। झारखंड में उन्होंने मानव संसाधन विकास सचिव और रांची विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्य किया। झारखंड सरकार में विकास आयुक्त तथा वित्त-सह-योजना के अपर मुख्य सचिव के रूप में उन्होंने बजट सुधार, वित्तीय समावेशन और प्रत्यक्ष लाभ अंतरण जैसे अनेक कदम उठाए।
खरे 2018 में सूचना एवं प्रसारण सचिव बने और इसके बाद स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता तथा उच्च शिक्षा सचिव के पद पर भी रहे। वे राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तैयार करने और लागू करने वाली टीम के प्रमुख सदस्य थे। दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से स्नातक तथा आईआईएम अहमदाबाद से स्नातकोत्तर प्रबंधन डिग्री प्राप्त खरे को बिहार के चर्चित ‘चारा घोटाला’ का पर्दाफाश करने के लिए भी जाना जाता है।