दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में क्राइम ब्रांच(crime branch) ने अरविंद केजरीवाल(Arvind Kejriwal) के बाद मंत्री आतिशी को नोटिस जारी किया है। दिल्ली पुलिस ने दोनों नेताओं से 5 फरवरी को मामले में सबूत देने को कहा है।
बता दें कि, केजरीवाल ने नोटिस को लेकर भाजपा(BJP) और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने रोहिणी में एक स्कूल के शिलान्यास कार्यक्रम में कहा, यह कहते हैं कि, BJP में आ जाओ, हम छोड़ देंगे। उसमें चले जाओ तो सारे खून माफ। हमने कौन सा गलत काम किया।
जाने पूरा मामला-
- पुलिस ने अरविंद-आतिशी से मांगा जवाब
क्राइम ब्रांच की टीम 3 फरवरी को केजरीवाल के घर नोटिस देने गई थी। 5 घंटे के इंतजार के बाद उनके ऑफिस ने नोटिस रिसीव किया। 4 फरवरी को क्राइम ब्रांच की टीम सुबह 10:30 बजे मंत्री आतिशी के घर गई और 3 घंटे इंतजार के बाद उनके ऑफिस स्टाफ को नोटिस देकर 5 जनवरी तक जवाब मांगा। - दिल्ली के अफसरों पर दया आती है;आतिशी
दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आतिशी ने क्राइम ब्रांच के नोटिस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस(press conference) की। उन्होंने कहा कि, मुझे और CM केजरीवाल को जो नोटिस दिया गया है, वह न तो समन है, न FIR है और न ही इसमें IPC या CRPC की धारा का जिक्र है। दिल्ली क्राइम ब्रांच को उनके राजनीतिक आकाओं ने नौटंकी बना दिया है। यहां के अफसर डरपोक हो गए हैं। हमें उन पर दया आती है। - केजरीवाल का आरोप- विधायकों को 25-25Cr रुपए का ऑफर
केजरीवाल और आतिशी ने BJP पर आम आदमी पार्टी के विधायकों को 25-25Cr रुपए ऑफर करने के आरोप लगाए थे। आतिशी ने कहा था कि, BJP राजधानी में AAP की सरकार गिराना चाहती है।