ऊना। स्थाई सफलता व्यक्ति को केवल निरंतर परिश्रम व प्रयासो से ही हासिल हो सकती है, इसलिए युवा पीढ़ी को जीवन में परिश्रम के साथ निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए तभी मनवांछित लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। यह विचार उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जिला मुख्यालय ऊना में शाइनिंग स्टार अवॉर्ड कार्यक्रम में उपस्थित जिला भर के मेधावी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
ये भी पढ़ें : – मुख्यमंत्री धामी पहुंचे भौन खोला, ग्रामीणों का हालचाल जाना
उन्होंने कहा कि जिला ऊना में माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर, भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, 15 सौ करोड रुपए की लागत से जिला की नदी व खड्डों का तटीकरण होना तथा नेस्ले व क्रीमिका जैसी औद्योगिक इकाइयों का होना जिला वासियों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि जुलाई और अगस्त माह में भारी बारिश के कारण प्रदेश भर में हुए नुकसान की तुलना में ऊना जिला में तटीकरण की बदौलत कम नुकसान हुआ है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला मुख्यालय ऊना में निर्माणाधीन पीजीआई सैटेलाइट सेंटर का कार्य रिकॉर्ड समय में पूर्ण किया जाएगा ताकि यथाशीघ्र क्षेत्र की जनता को इसका लाभ मिलना आरंभ हो सके।
ये भी पढ़ें : – मुख्यमंत्री भूपेश पांच सितंबर को कृषि महाविद्यालय मर्रा के नवनिर्मित भवन का करेंगे लोकार्पण
उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में लगभग 400 करोड़ रुपए की लागत से ऊना जिला के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में लठियाणी-मंदली के मध्य एक बड़े पुल का निर्माण किया जा रहा है जिससे ऊना-हमीरपुर जिलों के मध्य में लगभग 20 किलोमीटर की दूरी कम होगी तथा हिमाचल प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को भी इसका लाभ होगा।