Kaithal: मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने कैथल के गांव सांपन खेड़ी में मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि पूजन किया और आधारशिला रखी। भगवान परशुराम के नाम से बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के बाद मुख्यमंत्री ने जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।
सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल कैथल के गांव सांपन खेड़ी पहुंचे और पूजा अर्चना के साथ हवन में पूर्णाहुति डाली। मुख्यमंत्री ने यहां एक मेडिकल काॅलेज की आधारशिला रखी। इस मेडिकल कॉलेज के निर्माण पर लगभग 977 करोड़ की लागत आएगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 167.40 लाख रुपये की लागत से सजूमा रोड बात्ता से लेकर चौशाला थेह तक बनने वाली सड़क, 175.98 लाख रुपये की लागत से गांव माजरा से राजौंद पूंडरी सड़क, 406. 71 लाख रुपये की लागत से कैथल पट्टी चौधरी में बनने वाले मंडी के शैड तथा 915.23 लाख रुपये की लागत से पटियाला रोड चीका में बनने वाले 6 बेस बस स्टैंड के प्रोजेक्ट की भी आधारशिला रखी।
आधारशिला रखने से पहले मुख्यमंत्री ने आईजी कॉलेज में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, राज्य मंत्री कमलेश ढांडा, विधायक लीलाराम, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर, चिकित्सा एवं शिक्षा की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनीता मिश्रा मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : –मुख्यमंत्री धामी ने डा. नरेश चौधरी को किया सम्मानित
ग्रुप डी की नौकरी की परीक्षा के लिए जाने वाले युवाओं के लिए फ्री बस यात्रा: मुख्यमंत्री
मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आज हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है। इसके तहत पूरे प्रदेश के हर जिले में सरकार मेडिकल कॉलेज बनाएगी। कैथल के बाद अब फतेहाबाद और सिरसा में जल्द ही मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया जाएगा। वहीं चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ भी मेडिकल कॉलेज बनाने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने से पहले 7 मेडिकल कॉलेज थे, जो अब बढ़कर 17 हो गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब एमबीबीएस की 2185 सीटें हैं, जो आने वाले समय में 3500 हो जाएंगी। प्रदेश में 72 नए कॉलेज खोले गए हैं, इनमें से आधे कॉलेज लड़कियों के हैं।
मुख्यमंत्री ने सांपन खेड़ी में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में 21 व 22 अक्टूबर को ग्रुप डी की भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को बस में निशुल्क यात्रा की सुविधा देने का एलान किया। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाने पर उन्हें नि:शुल्क यात्रा मिलेगी। इसके लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।