पटना। उपमुख्यमंत्री-सह-वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार ने 31 मार्च 2025 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष 2024-25 में 2 लाख 78 हजार 725 कड़ोड़ के कुल बजट का 99.21% यानी, 2 लाख 76 हजार 522 करोड़ का रिकार्ड तोड़ खर्च किया। इससे पहले बजट की राशि विकास योजनाओं पर खर्च करने में इतनी सफलता नहीं मिली थी।
यह भी पढ़े : बाइक और बोलेरो की टक्कर में तीन युवकों की मौत
उन्होंने शुक्रवार काे यहां कहा कि वर्ष 2001-02 में राजद सरकार बजट का मात्र 23% राशि ही खर्च कर की थी। राज्य में बेहतर वित्तीय अनुशासन और योजनाओं को लागू करने की तत्परता से फोरलेन सड़क, स्कूल , पंचायत भवन , अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, प्रशासनिक भवन , ग्रामीण सड़क, खेल परिसर और सांस्कृतिक केंद आदि का निर्माण तेज हुआ ।
उन्होंने कहा कि बजट में निर्धारित राशि का अधिकतम उपयोग करने से निर्माण क्षेत्र में रोजगार के अवसर तो बढे ही सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा भी पूरा करने में लगी है।
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सामाजिक न्याय के साथ विकास किया, जिससे बजट का आकार 20 साल में 23,885 करोड़ से बढ़ कर 3.17 लाख करोड़ रूपये हो गया है।