Lucknow। अब महिलाओं के कपड़ों की माप पुरुष टेलर नहीं ले सकेंगे। उत्तर प्रदेश में ये प्रस्ताव राज्य महिला आयोग ने दिया है। इतना ही नहीं जिम और योग संस्थान में भी अब एक महिला ट्रेनर की उपस्थिति जरूरी कर दी गई है। इसकी निगरानी सीसीटीवी से की जाएगी।
राज्य, महिला आयोग का कहना है कि पुरुष टेलर को महिलाओं के कपड़े नहीं सिलने चाहिए और ना ही उनके बाल काटने चाहिए। ये प्रस्ताव राज्य महिला आयोग ने महिलाओं को पुरुषों के ‘गलत इरादे’ और ‘बैड टच’ से बचाने के लिए दिया है।
उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य हिमानी अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीका चौहान ने 28 अक्टूबर को हुई बैठक में यह प्रस्ताव रखा कि महिलाओं द्वारा पहने जाने वाले कपड़ों का माप सिर्फ महिला दर्जी ही लें और इन जगहों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी अनिवार्य किए जाएं। बैठक में मौजूद सदस्यों ने अध्यक्ष के इस प्रस्ताव का समर्थन किया।