INDvsSL Asia Cup 2023 Final: एशिया कप में भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर 8वीं बार चैम्पियन बन।
रविवार को श्रीलंका के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से पराजित कर दिया।
श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 50 रनों पर सिमट गई। श्रीलंकाई टीम 15.2 ओवर्स ही खेल पायी। मथीशा पथिराना आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे।
पथिराना को हार्दिक पंड्या ने ईशान किशन के हाथों कैच कराया। भारतीय टीम के लिए मोहम्मद सिराज ने 7 ओवरों में 21 रन देकर छह विकेट लिए। इसके अलावा हार्दिक पंड्या ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने एक खिलाड़ी को आउट किया।