Mohali: #INDvAUS पहले वनडे में क्रिकेट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
भारत की ओर से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए। वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने 71, केएल राहुल ने नाबाद 58 और सूर्यकुमार यादव ने 50 रन बनाए। राहुल ने क्का लगाकर भारत को जीत दिलाई।
भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 276 रन बनाए। जवाब में भारत ने 48.4 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
भारत ने मोहाली में 1996 के बाद पहली बार यानी 27 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में जीत हासिल की है। 1996 के बाद भारतीय टीम ने अब जीत हासिल की है।
सीरीज का दूसरा वनडे 24 सितंबर को इंदौर में खेला जाएगा।