पटना: भाजपा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने इंडी गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को ‘घुसपैठिया बचाओ यात्रा’ की संज्ञा दी है। उन्होंने दावा किया कि आम जनता की सहभागिता नहीं होने से यात्रा पूरी तरह विफल साबित हुई है।
यह भी पढ़े : कमीशन बकाया पर पीडीएस दुकानदारों ने किया प्रदर्शन, एक सितंबर से बंद होंगी दुकानें
सोमवार को जारी प्रेस बयान में डॉ. चौरसिया ने कहा कि वोट के लिए इंडी गठबंधन के नेता आज सनातन के आगे नतमस्तक होने का स्वांग रच रहे हैं। कुंभ को फालतू बताने वाले लालू प्रसाद और मंदिर जाने वालों को मनचला कहने वाले राहुल गांधी को पहले जनता से माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के घटक दल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और वोट चोरी पर इंडी गठबंधन के महाझूठ की जनता के सामने पोल खोलेंगे।