Indore: इंदौर के सुपर कॉरिडोर (गांधी नगर) में आगामी 10 जुलाई को वृहद महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan)इस कार्यक्रम में प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की मासिक राशि का अंतरण करेंगे। यह योजना की दूसरी किश्त है।
इंदौर कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी बताया कि यह कार्यक्रम 10 जुलाई को दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक मुख्यमंत्री चौहान का लाड़ली बहनों द्वारा जगह-जगह अभिनंदन किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों और बैंड की प्रस्तुतियां दी जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहनों को शपथ दिलाएगे। वे लाड़ली बहनों का अभिनंदन और सत्कार भी करेंगे।
ये भी पढ़ें : –
कार्यक्रम के दौरान स्वतन्त्रता संग्राम महिला सेनानियों के चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक के माध्यम से लाडली बहना योजना की किस्त का अंतरण भी लाडली बहना योजना की पात्र हितग्राहियों के खाते में करेंगे। इंदौर की लाडली बहनें मुख्यमंत्री को 101 फीट लंबी राखी भी भेंट करेंगी। इस दिन प्रदेश में सभी जिलों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इंदौर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी जिलों में दिखाया जाएगा।