इंदौर। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने रविवार को जिले के सांवेर में आयोजित एक विशाल कार्यक्रम में लाड़ली बहनों का सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायिकाओं का भी सम्मान किया। सिलावट ने इस मौके पर लाड़ली बहनों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आंगनवाड़ी सहायिकाओं के संग रक्षाबंधन का पर्व मनाते हुए उनसे रक्षा सूत्र बंधवाए। उन्होंने लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बहनों का सम्मान करना भाई का कर्तव्य है। एक भाई के नाते आपका सम्मान करके मैं अपना फर्ज निभा रहा हूं। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें : – मप्रः बुंदेलखंड की अयोध्या “ओरछा” में बनेगा भव्य श्री रामराजा लोक
सांवेर के कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित इस विशाल सम्मान समारोह में मंत्री सिलावट ने लाड़ली बहनों को सहभोज भी दिया। उनके साथ मंत्री ने भोजन किया और उन्हें उपहार भी दिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जल संसाधन मंत्री सिलावट ने कहा कि लाड़ली बहना योजना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश में सवा करोड़ से अधिक लाड़ली बहनें हर महीने लाभान्वित हो रही हैं। बहनों को हर माह एक हजार रुपये सीधे उनके बैंक खातों में दिये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगले माह से राशि बढ़कर 1250 रुपये हो जाएगी। आगे लाड़ली बहनों को हर माह तीन हजार रुपये हर माह देने की योजना है। उन्होंने बताया कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 54 हजार लाडली बहनों को लाभान्वित किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : – सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन के बयान की हो रही चौतरफा आलोचना
मंत्री सिलावट ने बताया कि राज्य शासन द्वारा बहनों के लिये कई योजनाएं सचांलित की जा रही हैं। जन्म से लेकर वृद्धावस्था होने तक बहनों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इन योजनाओं से सांवेर विधानसभा क्षेत्र की लाखों महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत सांवेर क्षेत्र की 30 हजार लाड़ली बेटियां पंजीकृत हैं। इसी तरह प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में सात हजार हितग्राही, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना गैस योजना में तीन हजार हितग्राही, कल्याणी पेंशन में 12 हजार महिलाएं, प्रसूति सहायता योजना में चार हजार महिलाएं, जननी सुरक्षा योजना में 6500 महिलाएं लाभांवित हुई हैं। आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 5 लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त में हो रहा है। जिसमें सांवेर क्षेत्र के एक लाख 25 हजार हितग्राहियों में से 40 हजार महिला हितग्राही शामिल हैं। राशन पात्रता पर्ची में 80 हजार हितग्राहियों में 11 हजार महिला हितग्राही हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्षेत्र के 4 हजार हितग्राहियों को लाभ मिला है जिसमें 1800 महिला हितग्राही लाभांवित हुई हैं।
ये भी पढ़ें : – सीआरपीएफ जवान ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
सिलावट ने बताया कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में संबल योजना अन्तर्गत 38 हजार हितग्राही पंजीकृत हैं जिसमें सांवेर जनपद में 8 हजार बहनें शामिल हैं। मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के तहत अब तक क्षेत्र की 21 छात्राओं को स्कूटी प्रदान की गई हैं। क्षेत्र की 18 हजार से अधिक महिलाओं को विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। स्वसहायता समूह के तहत क्षेत्र की 9000 महिलाएं आजीविका मिशन से जुड़ी हैं, जिन्हें बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत 45 हजार परिवारों में शौचालयों का निर्माण किया गया है। सांवेर क्षेत्र में मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता ऋण योजना के अन्तर्गत अब तक 3200 महिलाओं को 10-10 हजार रुपये का ऋण स्वरोजगार के लिये दिया गया है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में बहनों को 54 हजार रुपये की राशि प्रदाय की जा रही है।