Chandigarh: हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार ने कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कालेज, करनाल के बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी (Bachelor of Physiotherapy) के छात्रों को पांच हजार रुपये प्रति माह की दर से इंटर्न वजीफा देने की मंजूरी दी गई है।
ये भी पढ़ें : –
इस संबंध में मुख्यमंत्री मनोहर लाल (cm manohar lal) ने मंगलवार को एक प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति प्रदान की है। विज ने बताया कि कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज, करनाल में बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी की कुल 30 सीट है, जिन पर डेढ़ लाख रूपये प्रति माह के अनुसार छह महीने के लिए 9 लाख रूपये खर्च आएगा।