नई दिल्ली। पश्चिमी घाना के बोगोसो और बावडी के बीच जबर्दस्त धमाके की खबर है जिसमें कई लोगों की जान चली गयी है। अबतक 15 शवों के मिलने की बात कही जा रही है। घटना में करीब 60 लोग घायल हुए हैं।
घाना के राष्ट्रपति नाना अकूफो ने ट्वीट कर घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि आपातकालीन मदद के लिए सेना पहुंच गयी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोने के खनन के लिए मशहूर पश्चिमी घाना के एक शहर में खनन में इस्तेमाल के लिए विस्फोटक ले जा रहे वाहन से मोटरसाइकिल टकराने के बाद जबर्दस्त धमाका हुआ। स्थानीय मीडिया द्वारा जारी की गयी वीडियो में जबर्दस्त धमाके के बाद इमारतों की तबाही और मलबे के बीच मदद की गुहार लगा रहे दहशतजदा लोगों की तस्वीरें देखी जा सकती हैं।