NEW DELHI: भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) के सीएमडी प्रदीप कुमार दास को नई दिल्ली में आयोजित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (Indian Chamber of Commerce) द्वारा 13वें पीएसई एक्सीलेंस अवार्ड्स में प्रतिष्ठित “सीएमडी ऑफ द ईयर” (CMD of the Year) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान लगातार दूसरे वित्तीय वर्ष का प्रतीक है जिसमें दास को यह सम्मान मिला है, जिसमें उनके असाधारण नेतृत्व को स्वीकार किया गया है जिसने कंपनी के विकास को बढ़ावा दिया है साथ ही अग्रणी ऊर्जा परिवर्तन पहल और आईआरईडीए और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के विकास के लिए उत्कृष्ट योगदान दिया है। उक्त पुरस्कार को सीएमडी प्रदीप कुमार दास ने निदेशक (वित्त) डॉ. बिजय कुमार मोहंती और कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्राप्त किए।
उक्त शीर्ष सम्मान के अलावा इरेडा चार प्रमुख श्रेणियों में भी उपविजेता बनकर उभरा है। ऑपरेशनल परफॉर्मेंस एक्सीलेंस, कॉर्पोरेट गवर्नेंस, कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व, स्थिरता और समावेशकता- महिलाओं और दिव्यांगों का योगदान शामिल है। उक्त प्रशंसाएं इरेडा की अपने संचालन की विभिन्न विशेषताओं में उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।
प्रदीप कुमार दास ने पुरस्कार प्राप्त करने के बाद केंद्रीय ऊर्जा, नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा, रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत खूबा, सचिव, एमएनआरई भूपिंदर सिंह भल्ला का उनके अमूल्य मार्गदर्शन और निरंतर समर्थन के लिएआभार व्यक्त किया।