Tel aviv : इजरायल (Israel) और फिलस्तीनी (palestinian) आतंकी संगठन हमास के बीच छिड़ी जंग के दौरान इजरायली सेना को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इजरायली सेना ने हमास के नेवल कमांडर मुहम्मद अबु अली को उठा ली है। मुहम्मद अबु अली ही इजरायली म्यूजिक फेस्टिवल पर भयावह हमले के लिए जिम्मेदार था। मुहम्मद अबु अली की ब्रिगेड ने ही भयावह हमला किया था। इजरायली वायुसेना ने उस इमारत पर भी बम गिराया है जहां आतंकवादी संगठन हमास के बड़े कमांडर रहकर युद्ध का संचालन कर रहे थे। इजरायल की सेना ने आतंकी संगठन के कई आॅपरेशनल मुख्यालयों को भी निशाना बनाया है।
ये भी पढ़ें : –”लोकल फॉर वोकल” की नीति से ढाई सौ गुना बढ़ा उद्योग: योगी आदित्यनाथ
हमास के कमांडर मुहम्मद कास्ता के दफ्तर पर भी एयरफोर्स ने बम गिराया गया। इससे वह मौके पर ही ढेर हो गया। वह हमास के नौसैनिक बल से जुड़ा था। बता दें कि इजरायली सेना और आतंकवादी समूह हमास के बीच झड़पों से देश भर के कई क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। इजरायल पर सबसे घातक हमला होने के बाद इजरायल में सैनिकों सहित कम से कम 700 से ज्यादा लोग मारे गये हैं और 1,900 से अधिक घायल हुए हैं। गाजा पट्टी में इजरायल के जवाबी हमले के बाद 450 से अधिक मौतें हुर्इं और लगभग 2,300 घायल हुए, जिससे कुल मौतों की संख्या एक हजार से अधिक हो गयी है।