Bagha: बगहा पुलिस जिला के चौतरवा – बथुवरिया और भैरोगंज थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस पर जनता दरबार आयोजित कर पांच भूमि विवादित मामला की सुनवाई करते हुए ऑन द स्पोर्ट निष्पादन किया गया तथा अन्य दो जटिल मामलों की सुनवाई करते हुए दोनों पक्षों को नोटिस जारी की गई।
चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव और बथुवरिया थानाध्यक्ष अमीत कुमार पांडेय एवं भैरोगंज थानाध्यक्ष लालबाबू प्रसाद यादव के नेतृत्व में संपन्न जनता दरबार में राजस्व पदाधिकारी बगहा एक कौशिकी चौबे मौजूद रहीं। चौतरवा थाना में राजस्व कर्मचारी अमीत कुमार, अजीत कुमार सिंह बथुवरिया में प्रिंस कुमार, रिन्टू कुमार एवं भैरोगंज में बैजू दिवाकर शामिल रहें।
ये भी पढ़ें : –झारखंड के 44 पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री पदक से करेंगे सम्मानित
इस दौरान दर्जनों की संख्या में फरियादियों ने अपनी – अपनी भूमि संबंधित समस्याओं को पदाधिकारियों के समक्ष रखा। तीनों थाना में आयोजित जनता दरबार में राजस्व कर्मचारियों ने बताया कि भूमि संबंधित विवाद की छ: आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें चौतरवा में चार एवं बथुवरिया में एक जटिल मामला की सुनवाई करते हुए ऑन द स्पोर्ट समाधान किया गया। शेष दोनों पक्षों को नोटिस जारी करते हुए अगले शनिवार को को बुलाया गया।
राजस्व अधिकारी कौशिकी चौबे ने बतायी कि जिलाधिकारी पश्चिम चम्पारण के आदेश के आलोक में प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में समाधान दिवस पर जनता दरबार आयोजित कर भूमि संबंधित मामलों का समाधान किया जाता है। इस अवसर पर सब – इन्स्पेक्टर शिव शंकर पासवान समेत थाना के कई पुलिस पदाधिकारी व दर्जनों की संख्या में फरियादी शामिल रहें।