सहरसा। सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के जीविका दीदियों द्वारा ग्राम तेघड़ा, खजुरी स्थित ब्रह्म स्थान प्रांगण में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार काे एक भव्य और प्रेरणादायक आयोजन किया गया । कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना तथा लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत बनाना था ।इस आयोजन में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आईं 400 से अधिक जीविका दीदियाँ बड़े उत्साह और उमंग के साथ शामिल हुईं । पूरे कार्यक्रम स्थल पर लोकतंत्र, सहभागिता और जागरूकता की भावना से ओत-प्रोत वातावरण देखने को मिला।
यह भी पढ़े : मोहिउद्दीनगर नगर का नाम होगा मोहननगर : योगी आदित्यनाथ
दीदियों ने “पहले मतदान, फिर जलपान” और “एक वोट, एक जिम्मेदारी” जैसे प्रभावशाली नारों से जनमानस को प्रेरित किया ।कार्यक्रम के दौरान रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता, साथ ही मतदाता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसने वातावरण को और भी जीवंत बना दिया । जीविका दीदियों ने रंग-बिरंगी रंगोलियों और कलात्मक अभिव्यक्तियों के माध्यम से मतदान के महत्व को खूबसूरती से प्रस्तुत किया।विशेष आकर्षण रहा जीविका दीदियों और उनकी बच्चियों द्वारा निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, जिसमें बच्चियाँ साइकिल पर मतदाता जागरूकता संबंधी तख्तियाँ लिए आगे चल रही थीं, जबकि पीछे-पीछे जीविका दीदियाँ “मतदान हमारा अधिकार है, इसका करें हम सम्मान” जैसे नारों से जनसमूह को प्रेरित कर रही थीं । यह दृश्य ग्रामीण सड़कों पर लोकतंत्र के प्रति समर्पण और जागरूकता का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत कर रहा था।
इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका श्लोक कुमार ने कहा,लोकतंत्र की मजबूती तभी संभव है जब हर पात्र मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगा। जीविका दीदियाँ समाज में परिवर्तन की अग्रदूत हैं और इनके प्रयासों से इस बार जिले में मतदान प्रतिशत अवश्य बढ़ेगा।वहीं प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजीव कुमार ने कहा, “मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है। जीविका दीदियों का यह प्रयास लोकतंत्र में विश्वास को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है । इनकी सक्रिय भागीदारी अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है।



