अररिया। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार स्वीप गतिविधि के तहत अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में रानीगंज में जीविका दीदियों ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।
यह भी पढ़े : बिहार विधानसभा चुनाव में फिर छाया जंगलराज का मुद्दा
जीविका दीदियों का अलग अलग समूह डोर टू डोर जाकर लोगों से मतदाधिकार के अधिकार की जानकारी दी और द्वितीय चरण में 11 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर वोट करने की अपील की।
जीविका दीदियों ने आमलोगों को जानकारी देते हुए बताया कि आम हो या खास सभी के वोट एक समान है और यही लोकतंत्र की खूबी है कि हम सब मिलकर अपने जनप्रतिनिधि को पांच साल के लिए चुन सकते हैं।
जीविका दीदियों ने अपने विवेक और बिना किसी लोभ लालच के मतदान की अपील की। जीविका दीदी मतदान के प्रेरणा को लेकर स्लोगन लिखे तख्तियां भी साथ में पकड़ी हुई थी।



