कटिहार। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन हेतु जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों की जीविका दीदियों द्वारा रंगोली बनाकर एवं पदयात्रा निकालकर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
यह भी पढ़े : बिहार विधानसभा चुनाव: जदयू की दूसरी सूची जारी, 44 उम्मीदवारों के नाम
इस अवसर पर सभी दीदियों ने लोकतंत्र को सशक्त बनाने एवं शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने का संकल्प भी लिया। दीदियों द्वारा मतदान जागरूकता रैली के क्रम में विभिन्न टोले-मोहल्लों में जाकर लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया और “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे प्रेरणादायक नारे लगाए गए ।
रैली के दौरान दीदियों ने सभी समुदाय सदस्यों से निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। उल्लेखनीय है की अधिक से अधिक लोगों को मतदान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम लगातार चलाए जा रहे हैं ।