बिहार के गोपालगंज में बेखौफ अपराधियों ने मंगलवार की सुबह दैनिक अखबार के पत्रकार राजन पांडेय को दिनदहाड़े सरेआम गोली मार दी। जिसके बाद से पत्रकार की स्थिति गंभीर बनी हुई है।घटना जिला के माझागढ़ थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार का है।बताया जा रहा है कि पत्रकार राजन पांडे अपने घर से सुबह टहलने निकले थे, इसी दौरान बुलेट मोटरसाइकिल से आए 3 अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर फरार हो गए।गोली लगने के बाद पत्रकार वहीं पर गिर गये। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहाँ से चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गंभीर हालत में गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।घटना के संदर्भ में जिला के एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि गोली मारने वाले अपराधियों की पहचान कर ली गई है। पुलिस टीम को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगा भी दिया गया है। उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी या पत्रकार के बयान के बाद ही पता चल सकेगा की गोली मारने की वजह क्या थी। फिलहाल इस गोलीकांड के शिकार पत्रकार राजन ने तीन लोगों का नाम लिया है। जिनमे रंजीत यादव, राजकुमार शाह और नन्हे का नाम शामिल है। जख्मी हालत में उन्होंने कहा है कि इन तीनों ने उन्हें खदेड़ कर गोली मारी है।इस घटना की भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ के बिहार प्रदेश प्रभारी शशिभूषण सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह, झारखण्ड जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, प्रदेश सलाहकार चंदन मिश्र, अनुपम शेषांक, विष्णु शंकर उपाध्याय, बृजभूषण सिंह, गणेश मिश्रा एवं शाहनवाज़ हसन ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुये अपराधियों के अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now