New Delhi : जेएसडब्ल्यू ग्रुप (JSW) की शेयरों में गुरुवार के कारोबारी सत्र में लगभग 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। शिवा सीमेंट लिमिटेड (Shiva Cement Limited) की शेयरों में करीब 10 फीसदी की तेजी आई है। इस कंपनी का मार्केट कैपिटलाइज़ेशन 1,150.31 करोड़ रुपये है। इसका शेयर गुरुवार के कारोबारी सत्र में 58.99 रुपये पर बंद हुआ, जो 51.64 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में लगभग 15 प्रतिशत अधिक है। माना जा रहा है कि शिवा सीमेंट के शेयरों में तेजी का कारण पेरेंट कंपनी के आईपीओ लाने का ऐलान है। शिवा सीमेंट लिमिटेड (Shiva Cement Limited) की मूल कंपनी जेएसडब्ल्यू सीमेंट की 6,000 करोड़ रुपये की मेगा इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) की योजना की घोषणा करने के बाद कंपनी के स्टॉक प्राइस में 15 % की बढ़त देखी गई। जेएसडब्ल्यू सीमेंट (JSW Cement) की लिस्टिंग योजना सीमेंट क्षेत्र में सबसे बड़ा आईपीओ बन सकता है। वित्तीय तिमाहियों के दौरान कंपनी के बुनियादी व्यावसायिक संकेतक जैसे परिचालन राजस्व और कर-पश्चात मुनाफे ने विपरीत दिशाओं में असामान्य गतिविधियां दिखाईं दी है।
Follow our Facebook Page 👉
Follow Us
Follow us on X (Twitter) 👉
Follow Us
Follow our Instagram 👉
Follow Us
Subscribe to our YouTube Channel 👉
Subscribe Now
Join our WhatsApp Group 👉
Join Now
Follow us on Google News 👉
Follow Now