Deoria (Uttar Pradesh): बरहज थाना क्षेत्र में रविवार की रात करीब दो बजे ट्राली पर डीजे के साथ सरयू नदी से जल भरने जा रहे कांवड़ियों के साथ बड़ा हादसा हो गया। कांवड़ियों का डीजे बिनोवापुरी के समीप हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे दो कांवड़ियों की मौत हो गई, जबकि चपेट में कई कांवड़ियें झुलस गए। उन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मदनपुर थाना क्षेत्र कस्बे के रहने वाले कांवड़ियें ट्राली पर ऊंचाई तक डीजे बांध कर बरहज के सरयू नदी से जल भरने के लिए जा रहे थे। सभी सोमवार को महेंद्रानाथ मंदिर महेन व दुग्धेश्वर नाथ रुद्रपुर में जलाभिषेक करना था।
ये भी पढ़ें : –
झारखंड विधानसभा में हंगामे के बीच 11988 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश
रविवार की अर्धरात्रि को बरहज के बिनोवापुरी के समीप पहुंचते ही अचानक डीजे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसमें करंट उतर आया और आग लग गई। इस बीच कई कांवड़ियें करंट की चपेट में आ गए। पल भर में ही भक्ति से सराबोर माहौल चीख-पुकार में बदल गया।
इस हादसे में मदनपुर के खटीक टोला के रहने वाले अमन गुप्ता (19 ) पुत्र शैलेन्द्र और दीपक राजभर (18) को गंभीर हालत में पीएचसी महेन पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया। साथी उन्हें लेकर जब मेडिकल कॉलेज पहुंचे तो वहां के चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। परिजन दोनों के शवों को लेकर घर चले गए।