Ayodhya: अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा (Consecration of Lord Rama) कार्यक्रम को लेकर हर कोई उत्साहित है। सभी रामलला के प्रति अलग-अलग तरीके से अपनी भक्ति सिद्ध कर रहे हैं। ऐसे में हैदराबाद के नागभूषण रेड्डी (Nagabhushan Reddy) ने रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा (Consecration of Lord Rama) के लिए 1265 किलो का विशालकाय लड्डू (Giant Laddus) बनाया है। इस लड्डू को प्रभु राम के मंदिर में प्रसाद के तौर पर चढ़ाया जायेगा। 17 जनवरी को इस लड्डू को रेफ्रिजरेटेड कांच के डिब्बे में रखा गया है। लड्डू बनाने वाले नागभूषण रेड्डी (Nagabhushan Reddy) ने बताया कि राम मंदिर के लिए कुछ अलग करना चाहते थे। वह साल 2000 साल से श्री राम कैटरिंग सर्विस (Shri Ram Catering Service) चला रहे हैं। जब राम मंदिर का भूमिपूजन हो रहा था तब उन्हें यह विचार आया। ऐसे में उन्होंने राम लला के मंदिर के भूमिपूजन से लेकर उद्घाटन तक हर दिन एक किलो लड्डू देने का फैसला किया। नागभूषण ने बताया कि इतना विशाल लड्डू बनाना आसान नहीं था। इसे बनाने में काफी समय और मेहनत लगी। लड्डू को लगभग 30 लोगों ने लगातार 24 घंटे काम करके बनाया है। लड्डू के लिए सामग्री लेने और इसे आकार देने में चार घंटे का समय लगा इसके बाद लड्डू पर काजू, पिस्ता और बादाम से जय श्री राम लिखा गया। अब इस लड्डू को सड़क मार्ग से अयोध्या ले जाया जायेगा।