इसे करण जौहर होस्ट करेंगे. एक घंटे के एपिसोड के अलावा शो में सभी कंटेस्टेंट्स को आप 24 घंटे लाइव देख सकते हैं.
बिग बॉस का नया घर कैसा होगा, कौन-कौन घर में होगा, क्या नए नियम होंगे? ऐसे कई सवाल दर्शकों के मन में हैं.
हाल ही में बिग बॉस के इस नए घर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें घर का कोना-कोना दिखाई दे रहा है.
नए घर का यह डिजाइन न सिर्फ काफी कूल है, बल्कि इस बार का सिटिंग अरेंजमेंट और फर्नीचर भी काफी डैशिंग नजर आ रहा है.
डाइनिंग एरिया में लाल और सफेद रंग की कुर्सियां रखी हैं, जो आलीशान घर में चार चांद लगा रही हैं. वहीं, बेडरूम में टैरो कार्ड दीवार पर लगाए गए हैं, जो काफी बड़े साइज में हैं.
इस बार बंक बेड्स लगाए गए हैं. बाथरूम में लकड़ी का काम हुआ है. सिंक में अलग डिजाइन के शीशे लगाए गए हैं. इससे स्पेस काफी बड़ा नजर आ रहा है.