धर्म/ज्योतिष: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का वर्णन किया गया है। आज 29 मार्च 2024 शुक्रवार है। आज का दिन मां संतोषी और राहु को समर्पित होता है। उनकी पूजा से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं। पहले पंचांग फिर बाद विस्तार से राशिफल।
पंचांग: चैत्र कृष्ण पक्ष चतुर्थी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत 1945 (शोभकृत संवत्सर), फाल्गुन। चतुर्थी तिथि 08:21 PM तक उपरांत पंचमी। नक्षत्र विशाखा 08:36 PM तक उपरांत अनुराधा। वज्र योग 11:11 PM तक, उसके बाद सिद्धि योग। करण बव 07:42 AM तक, बाद बालव 08:21 PM तक, बाद कौलव। राहु 11:00 AM से 12:31 PM तक है। 02:09 PM तक चन्द्रमा तुला उपरांत वृश्चिक राशि पर संचार करेगा।
आज का राशिफल:
♈ मेष(Aries): (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ): इस राशिफल वाले लोगों का दिन मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। किसी के बहकावे में ना आए, नहीं तो समस्या हो सकती है। किसी बैंक, व्यक्ति, संस्था आदि से यदि धन उधार लेंगे, तो आसानी से मिल जाएगा। संतान की तरक्की देखकर मन प्रसन्न रहेगा। कोई काम कल पर टाल सकते हैं, जिससे कि बाद में समस्या होगी। जीवनसाथी के साथ भविष्य को लेकर कुछ प्लानिंग कर सकते हैं। विरोधी सजग रहेंगे और नेतृत्व क्षमता भी मजबूत रहेगी।
♉ वृष(Taurus): (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो): इस राशिफल वाले लोगों का दिन लाभदायक रहने वाला है। सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और जीत मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। एक के बाद एक खुशखबरी सुनने को मिलती रहेगी। जीवन स्तर को सुधारने के लिए भी कुछ प्रयास करेंगे। परिवार में किसी सदस्य को घर से दूर नौकरी मिल सकती है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। कोई प्रिय और मूल्यवान वस्तु के खोने या फिर चोरी होने का भय सता रहा है, इसलिए सावधानी बरतनी होगी।
♊ मिथुन(Gemini ): (क, छ,व,घ ): इस राशिफल वाले लोगों का दिन भौतिक वस्तुओं की प्राप्ति के लिए रहेगा। किसी पैतृक संम्पति संबन्धित मामले में सावधान रहना होगा। बड़ों की बातों का पूरा मान रखना है नहीं तो कोई बात बुरी लग सकती है। दोस्तों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यातीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में यदि कोई गलती हुई है, तो वह अधिकारियों के सामने स्वीकारनी होगी। माताजी किसी बात को लेकर नाराज रहेंगी।
♋ कर्क(Cancer): (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे): इस राशिफल वाले लोगों का दिन व्यर्थ के वाद विवाद में पड़ने से बचने के लिए रहेगा, लेकिन आलस्य के कारण जरूरी कामों को कल पर टाल सकते हैं, जो बाद में समस्या लेकर आयेगी। सामाजिक गतिविधियों में पूरा उत्साह रहेगा। बिजनेस में किसी बात को लेकर समस्या सकती है। कोई लेन देन से संबंधित मामला सिरदर्द बन सकता है। अकस्मात धन लाभ मिलने से प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से बातचीत करते समय वाणी और व्यापार में मधुरता बनाए रखें।
♌ सिंह(Leo): (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे): इस राशिफल वाले लोगों का दिन वाणी और व्यवहार में मधुरता लेकर आने वाला है। परिवार में किसी हर्ष और मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। किसी नए काम में हाथ ना डालें, नहीं तो इससे कोई नुकसान हो सकता है। घर की रंगाई, पुताई आदि की योजना बना सकते हैं। यदि किसी पिकनिक आदि पर जाएं, तो माता-पिता से पूछकर जाना बेहतर रहेगा। कुछ विरोधी आपको परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, लेकिन चतुर बुद्धि से उन्हें आसानी से मात दे पाएंगे।
♍ कन्या(Virgo): (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो): इस राशिफल वाले लोगों का दिन सामान्य रहने वाला है। स्मरण शक्ति को बढ़ावा मिलेगा और जीवन स्तर को सुधारने के लिए कुछ जानकारी शेयर करेंगे। संतान किसी बात को लेकर नाराज हो सकती है। किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। कार्यक्षेत्र में जूनियर्स कामों में मदद करेंगे, लेकिन किसी मित्र की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह पूरा हो सकता है। किसी समस्या को लेकर पिताजी से बातचीत करनी होगी, तभी समाधान मिल सकेगा।
♎ तुला(Libra): (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते): इस राशिफल वाले लोगों का दिन अनुकूल रहने वाला है। संतान के करियर को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। पारिवारिक रिश्तों को निभाने के लिए उनकी कुछ गलतियों को भी माफ करना होगा। अंदर सहकारिता की भावना बढ़ेगी। दान धर्म के कार्य में पूरी रुचि रहेगी। वरिष्ठ सदस्य कोई काम करें, तो उसमें पूरी विनम्रता दिखाएं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों का साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।
♏ वृश्चिक(Scorpio): (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू): इस राशिफल वाले लोगों का दिन लेनदेन के मामले में समस्याएं खड़ी कर सकता है, इसलिए धन उधार लेने से बचें। सुख सुविधाओं की वस्तुओं पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे, लेकिन आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करें, तो बेहतर रहेगा। निर्णय लेने की क्षमता का लाभ मिलेगा। आर्थिक गतिविधियों में तेजी बनाए रखनी होगी। कुछ महत्वपूर्ण मामले गति पकड़ेंगे। आय और व्यय बढ़ने से यदि कोई धन संबंधित चिंता चल रही थी, तो वह थोड़ी कम होगी।
♐ धनु(Sagittarius): (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे): इस राशिफल वाले लोगों का दिन प्रेम और सहयोग की भावना बढ़ाने के लिए रहेगा। किसी कानूनी मामले में किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत करना बेहतर रहेगा। किसी पुरानी गलती के लिए पछतावा होगा। तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बाधाए आ रही थी, तो वह दूर होंगी। आय को बढ़ाने के लिए यदि कुछ प्रयास करेंगे, तो उसमें सफल अवश्य होंगे। किसी जमीन-जायदाद से संबंधित मामले में लिखाई पढ़ाई करके आगे बढ़े, नहीं तो कोई धोखा हो सकता है। भाई- बहनों का पूरा साथ मिलेगा।
♑ मकर(Capricorn): (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है): इस राशिफल वाले लोगों का दिन धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य कर रहे लोगों को कोई बेहतर अवसर हाथ लग सकता है। यदि किसी काम को करने के लिए सोचा है, तो उसे समय रहते पूरा करें। माताजी की सेहत के प्रति सचेत रहें। करियर को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई अच्छी सफलता मिलेगी। व्यापार में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। किसी काम को लेकर छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।
♒ कुंभ(Aquarius): (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा): इस राशिफल वाले लोगों का दिन आवश्यक कार्य को धैर्य रखकर निपटना होगा और परस्पर सहयोग की भावना मन में बनी रहेगी। वरिष्ठ सदस्यों से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखें। अपने महत्वपूर्ण मामलों में सजगता से आगे बढे़, नहीं तो समस्या हो सकती है। अपने डेली रूटीन को बनाए रखें। व्यवसाय कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। किसी बाहरी व्यक्ति की बातों में आने से बचें और किसी बात को लेकर जिद ना दिखाएं। विद्यार्थियों को इधर-उधर के कामों को छोड़कर पढ़ाई पर पूरा फोकस रखना होगा।
♓ मीन(Pisces): ( दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची): इस राशिफल वाले लोगों का दिन मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोग अच्छा प्रदर्शन करेंगे और नौकरी में कार्यरत लोगों को टीमवर्क के जरिए काम करने का मौका मिलेगा। साझेदारी में काम करने से अच्छा लाभ मिल सकता है। किसी भूमि, वाहन, मकान आदि को खरीदने के आपके प्रयास आज तेज रहेंगे। शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है, लेकिन किसी की कहासुनी बातों में आकर किसी वाद विवाद में ना पड़े। कार्यक्षेत्र में अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे।