धर्म/ज्योतिष: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में 12 राशियों का वर्णन किया गया है। आज 10 अप्रैल 2024 बुधवार है। आज का दिन गणेश जी को समर्पित होता है। उनकी पूजा से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं। पहले पंचांग फिर बाद विस्तार से राशिफल।
पंचांग: चैत्र शुक्ल पक्ष द्वितीया, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत 1946 (क्रोधी संवत्सर), चैत्र। द्वितीया तिथि 05:32 PM तक उपरांत तृतीया। नक्षत्र भरणी 03:05 AM तक उपरांत कृत्तिका। विष्कुम्भ योग 10:37 AM तक, उसके बाद प्रीति योग। करण बालव 06:58 AM तक, बाद कौलव 05:32 PM तक, बाद तैतिल 04:14 AM तक, बाद गर। राहु 12:28 PM से 02:01 PM तक है। चन्द्रमा मेष राशि पर संचार करेगा।
आज का राशिफल:
मेष(Aries): (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ): इस राशिफल वाले लोगों का दिन अपनी योजनाओं से सहमत कर लेंगे। किस्मत का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। माता-पिता कोई बड़ा गिफ्ट देंगे जिससे बड़े ही खुश नजर आयेंगे। ऑफिस में सीनियर्स काम को देखकर खुश होंगे। लवमेट के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। तकनीकी क्षेत्र के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन फेवरेबल है। किसी नई तकनीक को सीखने की कोशिश करेंगे। आज किस्मत का सहयोग मिलेगा।
वृष(Taurus): (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो): इस राशिफल वाले लोगों का दिन पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। आज दिन का कुछ समय भाई बहनों के साथ बिताएंगे, जिनसे मन की कुछ बातें भी साझा करेंगे और मन का बोझ हल्का करेंगे। आज यदि किसी कार्य को माता पिता से आशीर्वाद लेकर करेंगे, तो उसमें लाभ प्राप्त होगा। व्यापार मे भी छुटपुट लाभ के अवसर प्राप्त होते रहेंगे, लेकिन उन्हें पहचानना होगा
मिथुन(Gemini ): (क, छ,व,घ ): इस राशिफल वाले लोगों का दिन सामान्य रहेगा। इससे आपका काम आसानी से पूरा होगा। पैसों से जुड़े बड़े फैसले आपको सोच-समझकर ही लेने चाहिए। किसी पुरानी बात को लेकर आज आप थोड़े उलझन में रहेंगे। लेकिन जल्द ही सब ठीक हो जायेगा। घरवालों के साथ कहीं बाहर घूमने जाना आपके लिये अच्छा रहेगा। आपको किसी भी काम को करते समय अपना मन शांत रखना चाहिए। कोर्ट-कचहरी के मामले में आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से ही सलाह लेनी चाहिए।
कर्क(Cancer): (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो, वे): इस राशिफल वाले लोगों का दिन अध्यात्म के कार्य में व्यतीत होगा। आज दिन का काफी समय गरीबों की सेवा अथवा दान पुण्य के कार्य में व्यतीत करेंगे, ऐसा करने से मन की उलझनें थी, तो वह भी आज समाप्त होंगी, जिसके कारण अपने रिलैक्स महसूस करेंगे। संतान की पढ़ाई से संबंधित आज कोई सूचना सुनने को मिल सकती है। परिवार में यदि किसी सदस्य के विवाह की बात चल रही थी, तो वह आज पक्की हो सकती है और परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर भी चर्चा हो सकती है।
सिंह(Leo): (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे): इस राशिफल वाले लोगों का दिन बेहतरीन रहेगा। घर के किसी काम को पूरा करने में बड़े-बुजुर्ग की राय लिए कारगर साबित होगी। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को आज किसी बड़ी कंपनी से इंटरव्यू के लिए कॉल आयेगी। किसी व्यक्ति से उम्मीद से अधिक फायदा होगा। महिलाएं अगर कोई घरेलू उद्योग शुरू करना चाहती हैं, तो आज का दिन अच्छा रहेगा। सीनियर्स का सहयोग मिलता रहेगा।
कन्या(Virgo): (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे और पो): इस राशिफल वाले लोगों का दिन लंबे समय से चली आ रही समस्याओंआज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज जीवनसाथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे, जिनमें भविष्य की योजनाओं पर भी विचार विमर्श कर सकते हैं। सायंकाल के समय परिवार के सदस्यों की ओर से कोई सरप्राइस मिल सकता है। साझेदारी में व्यवसाय कर रहे लोगों को अत्यधिक धन लाभ होगा, जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन आज छोटे व्यापारियों को किसी के बहकावे में आकर किसी से धन का लेनदेन नहीं करना है,नही तो बाद में पछताना पड सकता है।
तुला(Libra): (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू या ते): इस राशिफल वाले लोगों का दिन अच्छा रहेगा। इस राशि के कॉलेज के स्टूडेंट्स को नयी गतिविधियों में शामिल होने का मौका मिलेगा। आज रुके हुए सरकारी काम पूरे हो जायेंगे। दोस्तों की सलाह आज आपके बहुत काम आएगी। आप अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर ढंग से काम करने की कोशिश करेंगे। आपको किसी समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा। मेहनत से आपको काम में सफलता मिलेगी। दाम्पत्य जीवन में नयापन आयेगा।
वृश्चिक(Scorpio): (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू): इस राशिफल वाले लोगों का दिन आपके लिए निश्चत रूप से फलदायक रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने साथी से बातचीत करते समय अपनी वाणी में मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो किसी बात पर बहसबाजी हो सकती है, जो कानूनी रूप भी ले सकती है। आज आपको अपने ननिहाल पक्ष के किसी भी रिश्तेदार से धन उधार लेने से बचना होगा, नहीं तो उसे उतार पाना आपके लिए मुश्किल होगा। विद्यार्थियों के लिए आज दिन बेहतर रहेगा, उन्हें अपने गुरुजनों से भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कुछ सुझाव मिलेंगे, जिन पर वह अमल भी अवश्य करेंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।
धनु(Sagittarius): (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे): इस राशिफल वाले लोगों का दिन पहले की अपेक्षा अच्छा रहेगा। ऑफिस में जल्द ही आपको कुछ नई जिम्मेदारियां मिलेंगी। आपको अपनी मनपसंद कंपनी में इंटरव्यू के लिए कॉल आयेगी। आप अपने खर्चे पर कंट्रोल करने की कोशिश करेंगे। इस राशि के स्टूडेंट्स को शिक्षकों का सपोर्ट मिलेगा। आज हर कोई आपकी बातों से प्रभावित होगा। आज आप धार्मिक कार्यों में ज्यादा रुचि लेंगे। साथ ही किसी धार्मिक आयोजन का अनुष्ठान भी करवाएंगे।
मकर(Capricorn): (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी, है): इस राशिफल वाले लोगों का दिन ऊर्जावान महसूस करेंगे, इसीलिए आप अपने सभी कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे, लेकिन आपके जो कार्य लंबे समय से रुके हुए थे, आज आप उन्हें पूरा करने की पहले कोशिश करेंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा, ऐसा करने के चक्कर में आपका कोई कानूनी कार्य जो लंबे समय से लंबित पड़ा है वह ना रुक जाए। यदि ऐसा हुआ, तो वह भविष्य में आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकता है।
कुंभ(Aquarius): (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा): इस राशिफल वाले लोगों का दिन मिला-जुला रहेगा । इस राशि के इंजीनियर्स के लिए आज का दिन फायदेमंद रहने वाला है। मेहनत के बल पर आज आपको कार्यों में सफलता मिलेगी। घर पर अचानक कोई रिश्तेदार आ सकते हैं, जिससे घर के माहौल में कुछ अच्छे बदलाव आयेंगे। आपको किसी भी वाद-विवाद से बचने की जरूरत है। किसी से बातचीत करते समय आपको अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए। बच्चों की सफलता से आपको गर्व की अनुभूति होगी।
मीन(Pisces): ( दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची): इस राशिफल वाले लोगों का दिन व्यक्तित्व में निखार लेकर आएगा और आपका खुशमिजाज व्यक्तित्व होने के कारण सभी आपके मित्र बनने की चेष्टा रखेंगे,लेकिन आज आप अपने बिजनेस में कुछ नुकसान के कारण परेशान रहेंगे और भविष्य को बेहतर बनाने के कुछ योजनाओं में लगे रहेंगे, जिनमें आप काफी हद तक सफल भी होंगे। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करके प्रसन्न होंगे। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों में आज सुखद अनुभूति होगी। संतान की आज कोई नौकरी से संबंधित शुभ सूचना मिल सुनने को मिल सकती है।