New Delhi: उत्तर प्रदेश ATS टीम ने सीमा हैदर और सचिन मीणा (Seema Haider and Sachin Meena Cross Border Love Story) से करीब 15 घंटे तक पूछताछ के बाद कई अहम जानकारी हासिल की है। जांच में पता चला है कि सीमा के सोशल मीडिया अकाउंट से सबसे ज्यादा लोग दिल्ली-एनसीआर के लोग जुड़े हैं। वहीं भारतीय सेना के कुछ जवानों को भी सीमा हैदर ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी है।
UP के स्पेशल DG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार (Special DG Law & Order Prashant Kumar) ने सीमा हैदर को पाकिस्तान (pakistan) भेजे जाने के सवाल पर कहा कि यह मामला दे देशों के बीच का है। भेजने की विधिवत प्रक्रिया होती है। इसके लिए पहले से कानून है, उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
एटीएस के जांच के बाद गृह मंत्रालय को रिपोर्ट साझा की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक एटीएस की टीम नेपाल (Nepal) भी जा सकती है। हालांकि, सीमा और उसके बच्चों के जो पासपोर्ट मिले हैं, उसमें पांचों के पासपोर्ट पर यूएई और नेपाल के वीजा हैं. पासपोर्ट पर यूएई और काठमांडू के इमिग्रेशन की मुहर भी है।
बताते चलें कि नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आने के बाद सीमा सीधे ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी के गांव पहुंच गई थी और वहां चुपचाप उसके साथ रह रही थी।
स्थानीय लोगों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जब गांव पहुंची तो सीमा और सचिन दोनों वहां से फरार हो चुके थे।
बाद में यूपी पुलिस ने हरियाणा के बल्लभगढ़ से पकड़ कर कोर्ट में पेश किया।
कोर्ट ने सीमा हैदर को सशर्त जमानत दी। साथ ही अदालत ने सीमा हैदर को आदेश दिया था कि लोकल पुलिस अधिकारी को बिना बताए वो भारत नहीं छोड़े सकती।